App को Hide Kaise Kare – Android में किसी भी App को कैसे छुपाए?
App को Hide Kaise Kare – Android में किसी भी App को कैसे छुपाए?
आजकल हम अपने अधिकतर काम जैसे मूवी की टिकट बुक करना, मनी ट्रान्सफर करना, ट्रेन टिकट बुक करना आदि सब हम मोबाइल ऐप के माध्यम से ही करने लगे हैं। इसी वजह से हमें अपने कुछ जरुरी Apps को हाईड करना जरुरी होता है।
Android फोन का हर ब्रांड आपको App Hide करने का विकल्प नहीं देता है, और जो देते है, उनके लिए हर एक के लिए एक अलग प्रक्रिया होती है। अगर आप अपने मोबाइल में Apps को छुपाकर रखना चाहते है तो यह काम आसानी से किया जा सकता है पर एप्स को Hide करने के बाद हम जो App Hide करेंगे, वह किसी और को दिखाई नहीं देगा।
आप चाहे तो Hide Apps में पासवर्ड सेट करके उसमें Lock भी लगा सकते है इससे अगर कोई आपके हाईड ऐप Feature को देख भी लेता है तो वह आपके हाईड ऐप तक पहुँच नहीं पाएंगे। पुराने Android Versions में Hide App ऑप्शन आता था पर अब के नए वर्जन में यह फीचर कुछ एक ही फोन में आता है जैसे- Samsung, OnePlus और Xiaomi आदि।
यदि आप Custom Launcher का इस्तेमाल करे तो आपको यह Feature उसमें मिल जायेगा, जिससे आप किसी भी App को Hide कर सकते है। अगर आपको भी जानना है कि एंड्राइड मोबाइल में App Ko Hide Kaise Kare तो यह पूरी जानकारी मैं इस लेख में आपको बताने जा रही हूँ। तो चलिए शुरू करते है और जानते है कि Phone Me app Hide Kaise Kare .
App Hide Kaise Kare
आगे हमने आपको तीन Applications के माध्यम से App Hide करने के बारे में बताया है, आप तीनों में से किसी भी ऐप का उपयोग करके अपने फोन की स्क्रीन से Apps Hide कर सकते है।
Nova Launcher
यह सबसे लोकप्रिय ऐप में से एक है, और यदि आपके पास नहीं है, तो हम आपको इसे इनस्टॉल करने की सलाह देते है। आप इसे अपने Android मोबाइल में Google Play Store से फ्री डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है।
1. सबसे पहले प्ले स्टोर से ‘Nova Launcher App’ को टाइप करके सर्च करें और फिर उसे ‘Download और Install’ कीजिये।
2. अब ऐप को ओपन कर ले और ‘Nova Settings‘ को खोजें, फिर Home से ‘App Drawer‘ को सिलेक्ट करें।
3. ऐप ड्रॉअर चुनने के बाद फिर अंत तक स्क्रॉल करें और ‘Hide Apps‘ विकल्प पर टैप करें। फिर चुनें कि आप किन ऐप्स को छिपाना चाहते हैं।
4. अब आपके सामने वो सारे एप्स आ जाएँगे जो आपके मोबाइल में है। आप जिस भी ऐप को Hide करना चाहते है उसे सिलेक्ट करके Hide कर दे।
अगर आप जानना चाहते है की आपने जो ऐप हाईड किये है फिर से उन App Ko Unhide Kaise Kare तो उसके लिए Nova Launcher ऐप के Menu को ओपन करे। अब Hide App के सामने आपने जो एप्स सिलेक्ट करके Tick किया था उन्हें ‘Uncheck’ और ‘Save’ कर दे। तो इस तरह आपने जो एप्प हाईड किये थे वो Unhide हो जाएँगे।
Apex Launcher
Apex Launcher गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध एक शानदार ऐप है जो डिवाइस से Android App को छिपाने (Hide) का विकल्प प्रदान करता है। इसकी सुविधा का उपयोग करने के लिए आपको इसके Paid किए गए संस्करण के लिए जाने की आवश्यकता नहीं है। आप निचे बताई गई आसान सी स्टेप्स को फॉलो करके Apps Hide Kaise Kare के बारे सीख सकते है:
- Download App – सबसे पहले Apex Launcher App को अपने मोबाइल में ‘Download’ करे।
- Install App – ऐप को डाउनलोड करने के बाद ‘Install’ कर ले।
- Open App – और अब आप App को ओपन करके इसका इस्तेमाल कर सकते है।
- Go To Apex Setting – App को ओपन करने के बाद ‘Apex Setting’ में जाये और ‘Drawer Settings’ में जाये।
- Tap On Hidden Apps – Drawer Setting में आपको ‘Hidden Apps’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Select Apps – यहाँ पर आपको आपके फोन के सभी ‘Installed Apps’ की लिस्ट मिल जाएगी, आप जिस भी एप्लीकेशन को Hide करना चाहते है उसके आगे ‘Tick’ कर दे।
- Tap On Save – अब जिस ऐप को Hide करना है उस पर Tick करने के बाद ‘Save’ पर क्लिक कर दे। तो इस तरह से Apex Launcher के द्वारा आप किसी भी एप को बहुत ही आसानी से Hide कर सकते है।
तो इस तरह से आप किसी भी App को Hide कर सकते हो और उसे अन्य व्यक्ति की पहुँच से दूर रख सकते है। Kisi App Ko Hide Kaise Kare के लिए बताई गयी प्रोसेस सभी एंड्राइड फोन में लगभग एक समान ही है।
Super S21 Launcher
यह Android Apps Hide करने का एक बहुत ही अच्छा मोबाइल एप्लीकेशन है। इसका उपयोग App Hide करने के साथ ही फोन को नया लुक देने में भी किया जाता है। Super S21 Launcher से अप्प हाईड कैसे करे के लिए आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे।
- सबसे पहले आपको ऐप Apk Hite App को ‘Download’ करना है।
- अब ऐप को डाउनलोड करने के बाद ‘Install’ कर ले।
- इंस्टाल करके ऐप को ओपन करे, इसे ओपन करते ही आपके मोबाइल की थीम Change हो जाएगी।
- App Hide करने के लिए आपको ‘Galaxy Settings’ पर जाना होगा।
- और अब ‘App Drawer’ में जाना है।
- App Drawer पर क्लिक करते ही आपको ‘Hide Apps’ का ऑप्शन दिखेगा।
- अब आप जिस भी एप को Hide करना चाहते है उनको सिलेक्ट करे। और ‘Right Mark (✔)’ करके ‘Save’ कर दे, Save करते ही आपके ऐप हाईड हो जाएँगे।
App Ko Unhide Kaise Kare
आपने जो App Hide कर दिए है अगर आप इन्हें फिर से Unhide करना चाहते है तो आप इसी स्टेप में जाइए। और आपने जिस भी ऐप के आगे Hide करने के लिए Tick किया था, उनसे ‘Untick’ हटाकर ‘Save’ कर दीजिये। आपकी एप्लीकेशन फिर से होम स्क्रीन पर आ जाएगी।
मोबाइल में ऐप हाईड कैसे करें?
अपने एंड्राइड मोबाइल में ऐप को हाईड करने के लिए फोन की Settings में जाये और फिर ऊपर दिए गए सर्च बार में App Hide टाइप करके सर्च करें। आप रिजल्ट्स में ऐप हाईड करके ऑप्शन को खोले, अब आप जो App हाईड करना चाहते है उसे सिलेक्ट करें। उसके बाद Privacy Password Set करें, आपकी ऐप हाईड हो जाएगी। अगर आप अपने द्वारा सिलेक्ट किये गए ऐप को Unhide करना चाहते है तो पासवर्ड दर्ज करके उसे अनचेक कर दें।
Conclusion
उम्मीद करते है कि हमारी आज की पोस्ट Kisi Bhi App Ko Hide Kaise Kare आपको पसंद आयी होगी। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे, तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Mobile App Ko Hide Kaise Kare in Hindi जरूर Share करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट App Hide Kaise Kare in Hindi से संबंधित आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप वह हमसे Comment करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
App Hide करने वाला एप्लीकेशन क्या है?
वर्तमान में लगभग सभी एंड्राइड फोन में ऐप हाईड करने का फीचर कंपनी की तरफ से ही आता है फिर भी अगर यह फीचर आपके फोन में नहीं है तो ऐसे में आप Nova Launcher, Apex Launcher एप्लीकेशन प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकते है।
व्हाट्सऐप हाईड कैसे करें
अगर आप अपने फोन में व्हाट्सऐप हाईड करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने फोन की Settings>Privacy सेक्शन में जाये और App Hide करके ऑप्शन से इसे हाईड करें।
Comments