Mobile फ़ोन से laptop में फोटो कैसे भेजे – बिना Data केबल के
Mobile फ़ोन से laptop में फोटो कैसे भेजे – बिना Data केबल के
दोस्तों कई बार हमे फोटो, विडियो, गाने, या किसी भी File को हमे अपने Mobile फ़ोन से laptop में या Laptop से mobile फ़ोन में भेजना होता है
लेकिन हमे प्रॉब्लम तब आता जब हमे ये करने नहीं आता ?
या फिर जब हम Try करते है तो उसमे हमे अपना Internet खर्च करना पड़ता है
या फिर हम डाटा केबल का use करते है जो कि उसमे भी प्रॉब्लम होता है जब हम किसी और जगह होते है और उस समय हमारे पास डाटा केबल नही होता
इसके अलावा अगर आप ब्लूटूथ (Bluetooth) का use करेंगे तो उसमे आपको File Transfer करने में घंटो भर लग जाता और Time भी बर्बाद हो जाता है |
इसलिए आज मैं आपको सबसे आसान तरीका बताऊंगा जिसमे आपका कोई इंटरनेट खर्च नही करना पड़ेगा
और न ही आपको कोई डाटा केबल की जरुरत पड़ेगी |
Mobile से laptop में File Transfer के लिए क्या चाहिए ? (Requirement)
Step 1 : Download Share Me app
Mobile फ़ोन से laptop में फोटो भेजने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में Share me app डाउनलोड करना होगा
play store से हमे इस app को download करके अपने फ़ोन में install करना है
इस app को download करने के लिए यहाँ click करे
Step 2 : Connect Mobile and laptop with same network
अब हमें अपने मोबाइल और laptop को एक ही नेटवर्क के साथ कनेक्ट करना होगा यानि एक ही Wi-Fi के साथ कनेक्ट (Connect) करना होगा
तो इसके लिए आपको कोई दूसरा स्मार्ट फ़ोन (Smart Phone) लेना है उसके बाद उस फ़ोन का Hotspot ON करना है
Mobile का Hotspot ON करने के 2 तरीके है :-
- Notification bar में Hotspot का option मिल जाएगा वहां से ON/OFF कर सकते है
2. दुसरे तरीके से ON करने के लिए हमे फ़ोन settings में जाना होगा
उसके बाद network & internet के अन्दर hotspot & tethering का option पर click करना है और वहां से आपको Hotspot ON कर देना है
हो सकता है की आपके फ़ोन settings में Hotspot का option कही और मिलेगा तो आपको वहां से hotspot ON कर देना है
फिर उस Hotspot से अपने Mobile और laptop/Computer का Wi-Fi ON करके कनेक्ट करना है
अब आप ये सोच रहे है की इससे दुसरे मोबाइल का Internet खर्च होगा तो यहाँ पर एक बात जान लीजिये की इसमें आपका Internet बिल्कुल भी use नही होगा
इससे सिर्फ आपका मोबाइल और laptop कनेक्ट होगा इसमें कोई भी मोबाइल Data use नही होगा |
Read also :- Mobile Hang Problem ऐसे ठीक करे
अब हमें अपने फ़ोन में Share Me app को Open करना है
उसके बाद इस app में Send to PC पर क्लिक करना है कयोकि हमे फोटो वीडियो को Laptop/PC में भेजना है
उसके बाद “Start” का option आएगा आपको उस पर क्लिक करना है
अगर Start का Option नही आ रहा है तो इसका मतलब ये है की आपने Mobile और Laptop को Wi-Fi से कनेक्ट नही किया है इसलिए सबसे पहले Wi-fi से हमे कनेक्ट करना है
Start पर click करने के बाद आपको Internal Storage/SD Card का Option आएगा
अब आपका File (फोटो विडियो गाना) जिस Storage में है आपको उस Storage (Internal/SD Card) को select करना है
अब हमारे सामने एक कोड (Code) आएगा
Step 4 : Open File Manager in Laptop/PC/Computer
दोस्तों अब हमे File Manager को Open करना है laptop/Computer में
उसके बाद जो Code हमे Share Me app में मिला था उस Code को File manager के address bar में डालना (Type) है
अब यहाँ पर एक बात जान लीजिये की आपको जो Code, Share Me app में मिला था वो हर बार आपको उस फ़ोन से connect करने के लिए हमे same ही Code मिलेगा
यानि अगली बार अगर आपको फिर से फाइल ट्रांसफर करना है Mobile से laptop में
तो उसके लिए आपको यही कोड (Code) डालना होगा
कोड (Code) डालने के बाद अब हमारे सामने वो सभी फोल्डर (Folder) आ जायेगा जो हमारे फ़ोन (Phone) में है
यानि हमारे फ़ोन Storage में जो भी Folder बना है वो सभी Folder आपके laptop/Computer में आ जायेगा
अब जिस Folder से फोटो या वीडियो हमे भेजना है
अब उसको हमे Copy करके अपने laptop के फाइल (Folder) में डाल (Transfer) देना है
Computer/laptop से Mobile फ़ोन में ट्रांसफर
laptop से Mobile फ़ोन में फोटो विडियो भेजने का Process भी same है
इसमें बस हमे सबसे पहले जो हमने Code डालकर File Open किया था
उसके बाद हमे File Manager को Restore Down (Minimise) करना होगा
Restore Down का मतलब आपको फाइल (File Manager) को छोटा करना है
उसके बाद हमे File Manager का एक डुप्लीकेट (Duplicate) करना होगा यानि उसी का एक New file Manager बनाना होगा
तो New File Manager बनाने के लिए आपको Keyboard से (Ctrl + N) दबाना होगा
फिर एक File Manager से दुसरे File Manager में फोटो विडियो भेजने के लिए आपको Copy/Paste करना होगा
यानि जो हमने New File Manager बनाया था उसमें से laptop से जो फोटो या विडियो Mobile में भेजना है
उस को वहां से Select करके दुसरे File Manager में भेज देना है |
………………………………………………………………………………………………………………………………………
तो दोस्तों इस तरीके से आप Mobile से laptop या laptop से Mobile में फोटो विडियो या गाने को ट्रांसफर कर सकते है
जिसमे न तो आपको अपना internet use करना होगा और न ही आपको कोई डाटा केबल (Data Cable) चाहिए
सबसे आसन तरीके से फाइल (File) ट्रांसफर (Transfer) कर सकते है |
Hello
ReplyDelete